यूक्रेन से मुंबई पहुंचा बिहार के छात्रों का पहला जत्था, आज आयेंगे पटना

यूक्रेन से मुंबई पहुंचा बिहार के छात्रों का पहला जत्था, आज आयेंगे पटना

PATNA : यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों का पहला जत्था रविवार को पटना पहुंचेगा. 10 छात्र-छात्रा शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे मुंबई पहुंच गये, जबकि छात्रों का एक और जत्था रविवार की सुबह तक नयी दिल्ली पहुंचेगा. मुंबई और नयी दिल्ली से छात्रों को प्लेन से पटना लाने की व्यवस्था की गयी है. पटना एयरपोर्ट पर छात्रों के स्वागत की तैयारी की है. यूक्रेन में फंसे बिहार के सतीश कुमार साहिल मधेपुरा, स्मृति पांडे मुजफ्फरपुर, अमित कुमार अरवल, प्रशांत कुमार भागलपुर, अनमोल मीरा सारण, दिव्या भारती नालंदा यह छात्र-छात्राएं हैं जो दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं. तारापुर के जदयू विधायक राजीव सिंह की बेटी यूक्रेन से रविवार की सुबह पटना पहुंचेगी. 


जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि जिला प्रशासन पटना द्वारा हेल्प डेस्क बनाया गया है. जो यूक्रेन से आ रहे हैं उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हम लोग पूरी तैयारी कर रही है. जिम लोगों के पास वाहन नहीं है उनको हम घर तक पहुंचाएंगे. बहुत से बच्चे के पैरेंट्स अपनी खुद की गाड़ी लेकर आ रहे हैं. 


दूसरी फ्लाइट एयर इंडिया की है मुंबई से 10:20 पर पटना आएगी. इसमें 6 बछे हैं. दूसरी दिल्ली से 8:50 पर आयेगी उसमें 7 बच्चे हैं. कुछ अन्य लोग भी जो यूक्रेन से आ रहे हैं उनकी सूचना हमें नहीं है उनकी भी पूरी सहायता की जाएगी.



बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने सभी छात्र-छात्राओं के लिए खाने-पीने, ठहरने आदि का इंतजाम किया. यूक्रेन से आये छात्र-छात्राओं को दिल्ली व मुंबई से बिहार तक लाने का खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है. इसके पहले यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान शनिवार की रात मुंबई पहुंची.



विमान ने शनिवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट उड़ान भरी थी. छात्रों को भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने फोन पर संपर्क कर रोमानिया की सीमा पर बुलाया था. इसके बाद अन्य छात्र-छात्राओं के साथ उनके भी भारत वापस लौटने की व्यवस्था की गयी है. बुखारेस्ट से दूसरी उड़ान शनिवार की रात करीब नौ बजे (भारतीय समय के अनुसार) नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई. विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक, इस उड़ान में 250 भारतीय विद्यार्थी हैं.