PATNA : रूस-यूक्रेन के बीच गहराते विवाद के बीच एयर इंडिया का विमान यूक्रेन से भारतीय को लेकर भारत पहुंच गया है. विमान में 242 छात्र सवार थे. दरअसल यूक्रेन की सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने मंगलवार को वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए बोइंग-787 विमान की उड़ान का संचालन किया था.
भारतीय मूल के कई मेडिकल छात्र यूक्रेन के जेप्रोजिया में फंसे हैं. इनमें उत्तर बिहार के एक दर्जन से अधिक छात्र हैं. भारतीय दूतावास की ओर से छात्रों की वापसी के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ानों का इंतजाम किया गया है. दूतावास के निर्देश बाद सभी छात्र स्वदेश लौटने के लिए राजी हो गए हैं. इन लोगों ने टिकट भी ले लिया है. इससे पहले इन छात्रों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश से वापसी के लिए गुहार लगाई थी.
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि वह भारत और यूक्रेन के बॉरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को तीन उड़ानें संचालित करेगी. कंपनी ने आगे लिखा, ‘एअर इंडिया के बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग शुरू कर दी गई है.