BIHAR CRIME NEWS : उधार पेट्रोल नहीं देने पर किराना दुकानदार को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

BIHAR CRIME NEWS : उधार पेट्रोल नहीं देने पर किराना दुकानदार को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय खत्म सा हो गया है। राज्य के अंदर आए दिन सरेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां पेट्रोल उधार ना देने पर किराना दुकानदार की गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले में अपराधी बैखोफ हो गए हैं। दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पेट्रोल उधार ना देने पर किराना दुकान दार को गोली मार दी है। गम्भीर हालत में मां जानकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल किराना दुकानदार खतरे से बाहर बताया जा रहा है। सुचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है। अब अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। यह घटना मीनापुर थाना के गंगटी का बताया जा रहा है। 


वहीं, इस घटना में घायल युवक की पहचान 25 वर्षिय छोटु कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा देर रात उधार पेट्रोल लेने के लिए विवाद हुआ। उधार ना देने पर धमकी दी गई। वही आज अहले सुबह बाइक सवार तीन बदमाश आए और पहले बातचीत में विवाद किया और उसके बाद गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। 


इधर, घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने बताया कि हमारा किराना दुकान है। देर रात विवाद हुआ। वह लोग अपराधी प्रवृति के है। अहले सुवह मेरे भाई छोटु को गोली मार दिया है। यह सभी लोग हत्या के नियत सेआए थे। अभी घायल का मां जानकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरे मामले में पूछे जाने पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि मीनापुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृश्यता मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।