MUMBAI: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। जिसके बाद मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट कराया गया। हार्ट में ब्लॉकेज की शिकायत के बाद जांच की गयी। जरूरी टेस्ट के बाद डॉक्टरों की टीम ने एंजियोप्लास्टी सर्जरी की। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
उद्धव ठाकरे की हालत फिलहाल स्थिर है। शिवसेना यूबीटी के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि आज सुबह उद्धव ठाकरे जी ने सर एचएन रिलायंस अस्पताल में पहले से तय शेड्यूल के तहत जांच कराई। आपकी शुभकामनाओं के साथ सब ठीक है। वह काम करने और लोगों की सेवा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।