उद्धव ठाकरे को करानी पड़ सकती है सर्जरी, इस बीमारी से हैं परेशान

1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Nov 2021 08:18:19 PM IST

उद्धव ठाकरे को करानी पड़ सकती है सर्जरी, इस बीमारी से हैं परेशान

- फ़ोटो

DESK : खबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से जुड़ी हुई। उद्धव ठाकरे को जल्द ही अपनी सर्जरी करानी पड़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे गर्दन के दर्द से परेशान हैं और डॉक्टर उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दे चुके हैं। अगर ठाकरे परिवार से जुड़े सूत्रों की खबर सही है तो उद्धव ठाकरे 2 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती रह सकते हैं।


आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इन दिनों गर्दन दर्द से बुरी तरह परेशान हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे के गर्दन दर्द की परेशानी पिछले कुछ वक्त से है। इस कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की तैयारी है। संभावना जताई जा रही है कि डॉक्टर उद्धव ठाकरे की सर्जरी कर सकते हैं। उधव ठाकरे के सभी टेस्ट भी कराए जा चुके हैं। साउथ मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में उनकी सर्जरी हो सकती है।


हालांकि उद्धव ठाकरे की सर्जरी तब कराई जाएगी जब उनके बेटे और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे विदेश दौरे से वापस लौट जाएंगे। आदित्य ठाकरे फिलहाल विदेश दौरे पर हैं। वह 12 नवंबर को वापस मुंबई पहुंचेंगे। इस बीच उनकी सर्जरी को लेकर सारी तैयारी पूरी कर रखी है। आदित्य ठाकरे के वापस आने के बाद 13 या 14 नवंबर को उद्धव ठाकरे की सर्जरी हो सकती है।