BIHAR NEWS : बाजार से घर लौट रहे दो युवकों को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Dec 2024 10:25:50 AM IST

BIHAR NEWS : बाजार से घर लौट रहे दो युवकों को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

- फ़ोटो

LAKHISARAI : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला लखीसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के मुताबिक, लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत निस्ता गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जब दोनों युवक लखीसराय बाजार से अपने घर लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव निवासी सुबेलाल पासवान के पुत्र केतु पासवान और गुली पादव के पुत्र ललू यादव के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाजार से सामान लेकर बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। रास्ते में निस्ता गांव के समीप सामने से तेज गति आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।


इधर, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही ट्रक BR 21GC 1372 को जब्त इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।