तुम तो बड़ी... हो, महिला सिपाही से SI ने किया गंदी हरकत; अब चार पर गिरी गाज

तुम तो बड़ी... हो, महिला सिपाही से SI ने किया गंदी हरकत; अब चार पर गिरी गाज

ARWAL : बिहार में इन दिनों पुलिस महकमे से जुड़ी अजीबो- गरीब खबर निकल कर सामने आती रहती है। पुलिस महकमे में ट्रांसफर - पोस्टिंग या क्राइम कंट्रोल करने की नयी कवायद की खबरें तो आम हो चली है। अब जो खबरें आती है वो ये होती है कि सीनियर अधिकारियों के द्वारा अपने जूनियर अधिकारियों से गंदी - गंदी बातें और हरकते की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला अरवल से निकल कर सामने आया है। यहां एक महिला सिपाही के साथ विभाग के सहकर्मियों द्वारा गंदी हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है।


मिली जानकारी के अनुसार, अरवल में एक महिला सिपाही के साथ विभाग के सहकर्मियों द्वारा गंदी हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। यह महिला सिपाही अग्निशामक विभाग में तैनात है। अब इस महिला सिपाही की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने एक एएसआई सहित चार कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। 


इधर, इस महिला सिपाही ने आरोप है कि महिला सिपाही पर भद्दे भद्दे कमेंट करते रहते थे और उसे कभी कुछ तो कभी कुछ बताते रहते थे। कहते कि तुम तो बड़ी... हो। सहकर्मियों के द्वारा दिए जा रहे यौन प्रताड़ना से महिला सिपाही बहुत परेशान है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग में तैनात सिपाही नीरज कुमार एवं चालक उमेश सिंह को स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं एएसआई मुन्ना राम और चालक हृदयानंद कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है। 


बताया जा रहा है कि,अग्निशमन विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त करने आयी एक महिला सिपाही ने प्रधान चालक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि महिला सिपाही की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि महिला कर्मी से किसी भी कार्यालय में कोई भी कर्मी या पदाधिकारी दुर्व्यवहार करने की कोशिश करेंगे तो बक्शे नहीं जाएंगे। वैसे पदाधिकारी एवं कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।