खड़े ट्रक से टकराई एंबुलेंस, मौके पर 5 की मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Jan 2021 08:57:23 AM IST

खड़े ट्रक से टकराई एंबुलेंस, मौके पर 5 की मौत

- फ़ोटो

DESK : बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के भदोही से है, जहां दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया है. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक एंबुलेंस शव को लेकर चोत्तौड़गढ़ जा रहा था. तभी गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव के पास तेज रफ़्तार एम्बुलेंस खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें  एम्बुलेंस सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ. फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम भेज दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.