ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बालू व्यवसायी की मौत : परिजनों में मातम का माहौल

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बालू व्यवसायी की मौत : परिजनों में मातम का माहौल

GOPALGANJ : बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है। ऐसे में अबएक एक ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है। जहां जिले के नगर थानाक्षेत्र के बंजारी स्थित बाइपास पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बालू व्यवसायी की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल है। 


वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना में मृतक की पहचान नगर थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 11 बंजारी निवासी रामाशंकर तिवारी के बेटे बबलू तिवारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बबलू तिवारी बंजारी स्थित बाइपास मोड़ पर अपनी बाइक को खड़ी कर उसी पर पर बैठा हुआ था।


इसी बीच एक बालू लोडेड ट्रक का चालक अपना ट्रक बैक कर रहा था। तभी बाइक पर बैठे बबलू तिवारी को ट्रक चालक ने नहीं देखा और उसे रौंद दिया। जिससे वह गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। फिर जख्मी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। 


उधर, वहीं डायल 112 की टीम ने स्थानीय थाना को सूचना दी। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जबकि ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक बबलू तिवारी के दो बेटे और एक बेटी है। जिसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।