ट्रेनिंग में फेल सिपाहियों को दोबारा मिलेगा मौका, जानिए बिहार पुलिस में क्या होगा

ट्रेनिंग में फेल सिपाहियों को दोबारा मिलेगा मौका, जानिए बिहार पुलिस में क्या होगा

PATNA : बिहार पुलिस ने ट्रेनिंग के लिए कैलेंडर बनाया है. तय कैलेंडर के अनुसार बुनियादी प्रशिक्षण में फेल हो गए सिपाहियों को ट्रेनिंग पूरा करने का फिर से अवसर मिलेगा. बिहार पुलिस के ह्यूमन डेवलपमेंट और ट्रेनिंग डिवीज़न ने इसकी तैयारी की है. इसके लिए दो ट्रेनिंग सेंटरों में बुलाया गया हैं. 


इसमें पुरुष के साथ महिला पुलिसकर्मी भी हैं. इसपर सभी जिला को मानव संसाधन विभाग और ट्रेनिंग सेंटरों ने इकाई और विशेष सशस्त्र पुलिस को इस बाबत पत्र लिखा है.  बता दें बुमियादी ट्रेनिंग में फेल हुए सिपाहियों की संख्या 1524 है. इनमें 640 जिला पुलिस बाल में हैं. साथ ही  884 सिपाही जिसमें 328 महिला पुलिसकर्मी हैं.


सशस्त्र पुलिस के सभी फेल सिपाहियों के साथ जिला बल के 405 सिपाहियों को ही पूरक प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है. पूरक प्रशिक्षण के लिए दो ट्रेनिंग सेंटर तय किए गए हैं. आपको बता दें दरभंगा के बीएसएपी-13 के ट्रेनिंग सेंटर में अनुत्तीर्ण रहे 961 पुरुष सिपाहियों का ट्रेनिंग कराया जाएगा. और सासाराम स्थित महिला बटालियन में 328 महिला सिपाहियों का ट्रेनिंग सशख पुलिस में होगी.