PATNA : बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन आज छठे दिन भी जारी है. पांच दिन बित जाने के बाद भी ना ही किसी जनप्रतिनिधि और ना ही रेलवे अधिकारी ने अनशन कारियों की सुध ली है. अब अनशनकारियों की हालत बिगड़ने लगी है. लेकिन अभी तक उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं पहुंचा है.
बता दें कि ट्रेनों के ठहराव को लेकर बड़हिया रेलवे परिसर में 17 जनवरी से ही लोग आमरण अनशन कर रहे हैं. लेकिन आमरण अनशन करने वाले लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. कड़ाके की ठंड में अनशनकारियों की परेशानी हर दिन बढ़ रही है. बुधवार को लोगों ने अनशनकारियों के समर्थन में एक दिवसीय बाजार बंद भी रखा.
अब अनशनकारियों के समर्थन में भारी संख्या में महिलाएं धरना पर बैठ गई हैं. आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से डटे हुए हैं. लेकिन रेल प्राशासन ट्रेनों के ठहराव को लेकर अभी कोई कदम नहीं उठाई है.