बिहार : ट्रेन से कटकर दारोगा की मौत, पटना पुलिस में थे तैनात

बिहार : ट्रेन से कटकर दारोगा की मौत, पटना पुलिस में थे तैनात

PATNA : बिहार पुलिस में तैनात एक दारोगा की मौत हो गई है. ट्रेन की चपेट में आने से पुलिस पदाधिकारी की जान गई है, मृतक दारोगा पटना जिला पुलिस बल में तैनात थे. इनकी मौत के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने दुःख व्यक्त किया है.


घटना बक्सर दानापुर रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन की है. यहां तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से दारोगा अरविंद कुमार सिंह की मौत हो गई. दारोगा अरविंद कुमार सिंह पटना में तैनात थे. घटना के बाद रेल पुलिस ने मृतक दारोगा की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.



इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि बताया जा रहा है कि कृष्णाब्रह्म थाना के रेहियां गांव के रहने वाले दारोगा अरविंद कुमार सिंह दस दिनों से छुट्टी पर अपने गांव गए थे.


दारोगा की मौत के बाद साथी पुलिसकर्मी काफी दुखी हैं. उन्होंने दारोगा को श्रद्धांजलि दी है. उधर दूसरी ओर इस घटना की खबर मिलते ही मृतक दारोगा के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.