Train News: पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

Train News: पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

HAJIPUR: रेलवे ने यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चलायी जा रही 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने इसकी जानकारी दी है।


जिन पांच ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, उनमें गाड़ी सं. 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस के रेक द्वारा चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल अब 01.12.24 से 07.12.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी। 


वहीं गाड़ी सं. 13245/46/47/48 कैपिटल एक्सप्रेस के रेक द्वारा चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल अब 01.12.24 से 07.12.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी। गाड़ी सं. 13233/13234 दानापुर-राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक द्वारा चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03322/03321 राजगीर-गुरपा-राजगीर स्पेशल अब 01.12.24 से 07.12.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी। 


वहीं गाड़ी संख्या 05574/05573 पाटलिपुत्र-झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल अब 01.12.24 से 07.12.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी, जबकि गाड़ी संख्या 03347/03348 पटना-आरा-पटना स्पेशल अब 01.12.24 से 06.12.2024 तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार परिचालित की जायेगी।