PATNA: पटना-गया रेलखंड के तारेगना और नदौल स्टेशन के बीच दो बहने अचानक ट्रेन की चपेट में आ गयी। इस दौरान बड़ी बहन की घटनास्थल पर ही मौत गयी जबकि छोटी बहन इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे मसौढ़ी में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मृतका की पहचान 13 वर्षीय पिंकी कुमारी और घायल छोटी बहन की पूनम कुमारी के रूप में हुई है। जो नदौल गोलापर गांव के राजबल्लभ यादव की बेटियां है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बहनें खेत में काम कर रहे पिता को खाना पहुंचाने के लिए जा रही थी। खेत में जाने के दौरान दोनों बहने रेलवे ट्रैक पार कर रही थी तभी अचानक पटना की ओर जा रही भभुआ-पटना पलामू एक्सप्रेस सामने आ गयी।
ट्रेन से बचने के लिए दोनों बहने अप लाइन की ओर भागी लेकिन इसी बीच गया की ओर जाने वाली मालगाड़ी अप लाइन पर आ गयी। एक साथ दो ट्रेनों को देख दोनों बहनें घबरा गयी और ट्रेन की चपेट में आने से बड़ी बहन पिंकी की मौत हो गयी। जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। पीएमसीएच में भर्ती पूनम जिन्दगी और मौत के बीच जुझ रही है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इस घटना के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।