ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नाराज बस चालकों का सड़क पर हंगामा, शहर में लगा जाम, चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नाराज बस चालकों का सड़क पर हंगामा, शहर में लगा जाम, चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था

NALANDA: शहर में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नाराज बस चालकों और एजेंटों ने बीच सड़क पर ही जमकर हंगामा किया. हंगामे के चलते सड़क पर जाम लग गया जिसके चलते पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. बाद में प्रशासन से आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और आवागमन को चालू कराया.

बस चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस के सिपाही सड़क पर बस चालकों से अवैध वसूली करते हैं और उन्हें रुपया नहीं देने पर उन्होंने बस का शीशा फोड़ दिया. वहीं ट्रैफिक पुलिस के सिपाही का कहना है कि रोड पर जाम हटवाने के दौरान जब बस चालकों को कहा गया तो वो मनमानी पर उतर आए.

घटना हिलसा के योगीपुर मोड़ की है. दरअसल गाड़ी चालकों की मनमानी की वजह से शहर के कई हिस्सों में जाम लगा रहता है और आए दिन ट्रैफिक पुलिस और गाड़ी चालकों के बीच कहासुनी होती रहती है.