किसान आंदोलन: ट्रैक्टर रैली पर बोले CJI- दिल्ली में कौन आएगा-कौन नहीं, ये पुलिस तय करेगी

किसान आंदोलन:  ट्रैक्टर रैली पर बोले CJI- दिल्ली में कौन आएगा-कौन नहीं, ये पुलिस तय करेगी

DELHI :  नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन बेहद महत्वपूर्ण दौर में पहुंच चुका है. किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है और दिल्ली पुलिस से इसकी इजाजत मांगी है. इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने देनी है या नहीं, ये तय करना पुलिस का काम है. 

ऐसे में अब गणतंत्र दिवस के दिन किसानों का ट्रैक्टर मार्च होगा, इसपर दिल्ली पुलिस के हाथ में गेंद जाती दिख रही है. हालांकि, अदालत में बुधवार को फिर मामला सुना जाएगा.सुनवाई  के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा  कि रामलीला मैदान में प्रदर्शन की इजाजत पर पुलिस को फैसला करना है. साथ ही अदालत ने कहा कि शहर में कितने लोग, कैसे आएंगे ये पुलिस तय करेगी. 

चीफ जस्टिस ने कहा कि क्या अब अदालत को बताना होगा कि सरकार के पास पुलिस एक्ट के तहत क्या शक्ति है. अब सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को इस मामले पर सुनवाई होगी.