DESK: पीएम आवास योजना के एक लाभुक से घूस मांगना परसा के नगर कार्यपालक अधिकारी को महंगा पड़ गया. घूस मांगने की शिकायत के बाद निगरानी ने अधिकारी को 28 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि सोहन राय नाम के एक शख्स ने कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार ठाकुर पर पीएम आवास योजना की दूसरी किश्त देने के नाम पर 30 हजार रुपया घूस लेने की शिकायत निगरानी से की. शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने मामले की जांच के बाद आरोपों को सही पाया और घूसखोर अधिकारी को गिरफ्तार करने का जाल बिछाया.
घूसखोर अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी पारस नाथ सिंह की अगुवाई में एक टीम बनायी गयी और इस टीम ने घूसखोर कार्यपालक अधिकारी को उसके चैंबर में ही गिरफ्तार कर लिया.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट