टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाने से जोड़े जायेंगे सभी पर्यटन स्थल, एप से होगी निगरानी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Feb 2022 08:13:08 AM IST

टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाने से जोड़े जायेंगे सभी पर्यटन स्थल, एप से होगी निगरानी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में पर्यटन स्थल तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही अब पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पर्यटन विभाग नई व्यवस्था करने जा रहा है. पर्यटन विभाग ने पर्यटन क्षेत्र को स्थानीय थाना से जोड़ने का निर्णय लिया है. इन क्षेत्रों की निगरानी एप से होगी और मुसीबत में फंसे पर्यटको को तुरंत सहायता दी जायेगी. बिहार में देश -विदेश के पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा और बेहतर करने के लिए पर्यटन विभाग तैयारी कर रहा है. 


विभाग के स्तर पर इसको लेकर काम तेज कर दिया गया है और अगले माह से सभी थानों से एप को जोड़ दिया जायेगा, ताकि पर्यटकों तक हर सुविधा तुरंत पहुंच सकें. कोरोना के बाद हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है. सभी पर्यटन क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. जहां पर कैमरा की कमी होगी. उस जगहों पर अगले माह तक कैमरा लगाया जायेगा. 


इस संबंध में विभाग ने सभी जिलों को यह निर्देश दिया है कि कैमरा की जांच नियमित करें और जहां कैमरा लगाने की जरूरत है. वैसे जगहों की रिपोर्ट बनाकर विभाग को दें, ताकि इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाये. वेबसाइट पर गाइड का पूरा डिटेल रहेगा. उनके बारे में स्थानीय पुलिस और विभाग के पास पूरा ब्योरा रहेगा. 


पर्यटकों को ऑनलाइन गाइड मिल सकेगा. वहीं, निजी एजेंसी के माध्यम से बाइक व कार के संबंध में भी वेबसाइट पर डाला जायेगा. जिन पर्यटकों को बाइक व कार भाड़ा पर लेना होगा. वह ऑनलाइन ले सकेंगे. विभाग इसके लिए राशि भी निर्धारित करेगा.