पीवी सिंधु ने रचा इतिहास: टोक्यो ओलंपिक में जीतीं ब्रॉन्ज मेडल, चीन की बिंग जियाओ को दी मात

पीवी सिंधु ने रचा इतिहास: टोक्यो ओलंपिक में जीतीं ब्रॉन्ज मेडल, चीन की बिंग जियाओ को दी मात

DESK : टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. चीन की बिंगजियाओ को हराकर पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाला है. इस जीत के साथ ही  पीवी सिंधु 2 ओलंपिक मेडल अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. सिंधु ने पिछली बार 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. 



सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में दो पदक हो गए हैं. 



इससे पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीत कर टोक्यो में भारत के पदकों का खाता खोला था.



उधर हॉकी में भी टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. हाफ टाइम तक वह 2-0 से आगे है. भारत की ओर से दिलप्रित सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किया है. भारत ग्रेट ब्रिटेन पर हावी रही है. टीम इंडिया आक्रामक हॉकी खेल रही है. उसने 7वें और 16वें मिनट में गोल किया है.