तीसरी बार मोदी सरकार: नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

तीसरी बार मोदी सरकार: नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

DESK: नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ। पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। वही अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, डॉ.सुब्रह्मण्यम जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, ललन सिंह, जीतनराम मांझी सहित कई नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। 


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले पीएम बने हैं जिन्हें तीसरी बार जनता ने चुना है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी पटना में देखी जा रही है। जहां जेडीयू और हम पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। 


हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी और जेडीयू के सांसद को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की खुशी में आज पटना में जमकर आतिशबाजी की गयी। जीतनराम मांझी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। पीएम मोदी के साथ जीतनराम मांझी की फोटो लगा बैनर लेकर हम कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर दिखे। बैनर में सलामत रहे दोस्ताना हमारा लिखा गया है।   


NDA सरकार में मोदी समेत 72 मंत्री बनेंगे। इनमें 30 कैबिनेट मंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के नेताओं के अलावे उद्योगपति और फिल्म स्टार मौजूद थे। अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी तक मौजूद थे।