तीरथ सिंह रावत को मिली उत्तराखंड की कमान, आज ही लेंगे शपथ

तीरथ सिंह रावत को मिली उत्तराखंड की कमान, आज ही लेंगे शपथ

DESK : तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान सौंप दी गई है. तीरथ सिंह रावत अब उत्तराखंड  के नए मुख्यमंत्री होंगे. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बुधवार की शाम तीरथ सिंह रावत सीएम पद की शपथ लेंगे.

इससे पहले धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नाम की चर्चा तेज थी, लेकिन चर्चा पर विराम लगाते हुए पार्टी के विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगाई गई. जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड की कमान सौंप दी गई.

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं. भाजपा राष्ट्रीय सचिव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री तीरथ सिंह रावत वर्ष 1983 से लेकर 1988 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे हैं. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वो संघ के लिए काम करते थे और कभी भी बीजेपी में आने का विचार नहीं किया था. लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरणा लेकर वो अपने मिशन में आगे बढ़े.