GAYA : बिहार के गया जिले में तिलक से ठीक एक दिन पहले अपराधियों ने दूल्हे को गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई वहीं घर में कोहराम मच गया. आनन फानन में घायल दूल्हे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया.
घटना सुरंगा बिगहा-जगनबागी गांव के बीच मुंडा पीपल पेड़ के पास घटी. घायल दूल्हे की पहचान सुरेश पासवान के 22 वर्षीय बेटे गौतम कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गौतम अपनी शादी का सामान करीयादपुर बाजार में लाने गया था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने तीन गोली चला दी, जिसमें से एक गोली मुंह में और दूसरी गोली उसके कंधे में लग गई.
आनन फानन में गौतम को इलाज के जयप्रकाश नारायण अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. फिलहाल गोली मारने की वजह साफ नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर चुकी है.