तिलक समारोह में खाना खाते ही 45 लोगों की बिगड़ी तबियत, 15 की हालत नाजुक

तिलक समारोह में खाना खाते ही 45 लोगों की बिगड़ी तबियत, 15 की हालत नाजुक

AURANGABAD: खबर औरंगाबाद की हैं, जहां मंगलवार की देर रात तिलक समारोह में खाना खाते ही 45 लोगों की तबियत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गई। इसमें से लगभग 15 की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना गोह प्रखंड के ओरानी गांव की है। सभी लोगों के तबियत बिगड़ता देख उन्हें आनन-फानन में गोह पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद 15 लोगों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात सदर प्रखंड के ओरा गांव से तिलक गोह प्रखंड के ओरानी गांव के अमरेंद्र कुमार मेहता के घर गई थी। तिलकदार को खाना खिलाया जा रहा था। इसी दौरान खाना खाने के कुछ ही देर बाद लोगो को सर दर्द, उल्टी दस्त होनी शुरू हो गई। इसके बाद वह अफरा-तफरी मच गई। इसके तुरंत बाद सभी को पीएचसी ले जाया गया। जहां 15 लोगों की स्थिति नाजुक बानी हुई है। बताया जा रहा है सभी लोगो को प्वाइजनिंग हुआ है। इसमें जय प्रकाश पाठक, पीयूष कुमार मेहता, संतोष कुमार, सौरभ कुमार, राहुल पांडेय, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य लोगों की इलाज चल रही है।