CHAPRA : जिले के मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम द्वारा टीका लगाने के बाद एक डेढ़ महीने के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के रोने से गुरुवार को अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही मशरक थाना दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मृत नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं मृत नवजात के परिजनों ने बताया कि पिछले महीने ही मशरक स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्चे का जन्म हुआ था. बच्चे को बुधवार को घोघिया गांव में टीकाकरण अभियान के दौरान टीकाकरण किया गया था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और रात में बच्चे की मौत हो गई. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.