तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की मिली धमकी : जेल प्रशासन को मिला धमकी भरा ई-मेल

तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की मिली धमकी : जेल प्रशासन को मिला धमकी भरा ई-मेल

DELHI : देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। इस बार तिहाड़ जेल को ही बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। तिहाड़ जेल प्रशासन को यह धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली है। जिसकी सूचना जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को दी है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। तिहाड़ जेल में भी सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। 


दिल्ली में स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब तिहाड़ जेल को उड़ाने की धमकी मिली है। जेल प्रशासन को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है। तिहाड़ जेल में डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च अभियान जारी है। हालांकि अबतक जेल से किसी तरह का बम या विस्फोटक नहीं मिला है। ऐसे में यह संभावना जतायी जा रही है कि कहीं यह पहले की तरह अफवाह तो नहीं है। लेकिन इस तरह धमकी भरा मेल भेजने का मकसद क्या हो सकता है, यह सवाल लोग कर रहे हैं। 


क्योंकि इससे पहले भी दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी सर्च अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। इस बार भी तिहाड़ जेल से किसी तरह की कोई वस्तु सर्च अभियान में नहीं मिला है। हालांकि डॉग स्क्वायड की टीम और बम निरोधक दस्ता जेल परिसर में चलाए जा रहे सर्च अभियान में जुटे हुए हैं।