PURNEA : बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने में पुलिस विफल है. इस वक्त खबर आ रही है पूर्णिया से जहां अपराधियों ने एक छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि महज 10 साल के बच्चे ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात शहर के आस्था मंदिर चौक के पास की है. जहां दूकान में काम करने वाले एक व्यक्ति से शातिर चोर रुपये से भरा बैग और लैपटॉप लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जैसे ही आदमी एचडीएफसी बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर बाहर निकला तो रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे शातिर चोर ने उसपर कुछ गीला पदार्थ फेंका ज्योंही वह साफ करने के लिए मुड़ा तो बाइक सवार उसके दूसरे साथी ने हमला बोलते हुए बैग छीनकर तेजी से फरार हो गया.
पीड़ित द्वारा घटनास्थल पर काफी शोर मचाने के बावजूद भी चोर आँखों के सामने से निकल गए. कर्मी की ओर से पुलिस में वारदात की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूर्णिया से तहसीन की रिपोर्ट