DESK: हाई कोर्ट के इनकार के बाद ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म शुक्रवार को देशभर में रिलीज हो गई। इस फिल्म को लेकर पूरे देश में विवाद छिड़ गया था। इसी बीज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म का जिक्र अपनी चुनावी रैली के दौरान कर दी है। कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म का जिक्र किया और इसके बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
दरअसल, कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री एक के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान शुक्रवार को पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए बेल्लारी पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित फिल्म है। केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है।
उन्होंने कहा कि आतंक के इस स्वरूप पर कोर्ट ने भी चिंता जताई है। बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को खोखला करने की आतंकी साजिश में कोई आवाज नहीं होती है। पीएम ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य ही है कि कांग्रेस समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी दिख रही है। पिछले दरवाजे से कांग्रेस ऐसी प्रवृति के लोगों से सियासी सौदेबाजी कर रही है। जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है, कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है। ऐसे में कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस से सचेत रहने की जरूरत है।
बता दें कि द केरला स्टोरी फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसपर सुनवाई से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ताओं से हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया। केरल हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया। जिसके बाद शुक्रवार को फिल्म पूरे देश में रिलीज हो गई।