Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा
1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Sep 2020 03:46:21 PM IST
- फ़ोटो
DESK : एक दलित युवती से छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार युवक की थाने में मौत हो जाने के बाद एसपी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस हिरासत में युवक की जान जाने के मामले में एसपी अनूप सिंह ने थानेदार और 5 अन्य पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा एक दारोगा को गिरफ्तार भी किया गया है. इतना ही नहीं इन पुलिसवालों के ऊपर हत्या, घूसखोरी और अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज कराया गया है.
मामला श्रावस्ती के गिलौला थाने का है. जहां एक दलित युवती से छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार युवक की मौत पुलिस हिरासत में होने के बाद पुलिस कप्तान अनूप सिंह ने अपने अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. आपको बता दें कि गिलौला थाने के शौचालय में फंदे से लटकता शव मिला था. पुलिस कर्मी शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल बहराइच ले गए थे, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया था. मृतक के परिजनों ने युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद थाने पर जमकर हंगामाकिया. एसपी अनूप सिंह और एएसपी बीसी दूबे ने गिलौला थाना पहुंचकर घटना का जायजा लिए. पुलिस हिरासत में दर्जीपुरवा के वाजिद अली नाम के शख्स की मौत हुई थी, जिसके ऊपर एक दलित लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था.
एसपी ने इस मामले में इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा 5 और पुलिसवालों को भी सस्पेंड किया गया है. इस थाना में पोस्टेड एक दारोगा को गिरफ्तार भी किया गया है. एसपी अनूप कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि दर्जीपुरवा का वाजिद अली थाने लाया गया था. बाथरूम में जाकर जब वह काफी समय तक नहीं निकला तो पुलिस ने दरवाजा खोला. पुलिस ने युवक को रस्सी पर लटका हुआ पाया था. आरोपी युवक को 354 और एससी-एसटी ऐक्ट के मुकदमे में थाने लाया गया था.
उधर मृतक वाजिद अली के भाई का आरोप है कि 'हिरासत से छोड़ने के लिए पुलिस ने मेरे भाई से 50 हजार रुपये की मांग की थी. 50 हजार देने के बाद दो लाख की पुलिस ने मांग की. जब यह रकम नहीं दी दई तो आज मेरे भाई को मार दिया. हमें इंसाफ चाहिए.' आपको बता दें कि आरोपी पुलिसवालों के ऊपर हत्या, घूसखोरी और अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज कराया गया है.