ब्रेकिंग न्यूज़

अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट

थाने में महिला से तेल मालिस करवाना थानेदार को पड़ा महंगा, सहरसा एसपी ने किया सस्पेंड

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 28 Apr 2022 08:05:01 PM IST

थाने में महिला से तेल मालिस करवाना थानेदार को पड़ा महंगा, सहरसा एसपी ने किया सस्पेंड

- फ़ोटो

SAHARSA: एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। थाने में महिला फरियादी से तेल मालिस करवाने वाले थानेदार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। सहरसा के नौहट्टा थाना अंतर्गत डरहार ओपी के थानेदार शशिभूषण सिन्हा को एसपी लिपि सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 


गौरतलब है कि डरहार ओपी के थानेदार शशिभूषण सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फर्स्ट बिहार ने इसे अपने दर्शकों के समक्ष रखा था। कुछ देर पहले फर्स्ट बिहार ने इस खबर प्रकाशित किया था। वायरल इस वीडियो में डरहार ओपी के  थानेदार शशिभूषण सिन्हा एक लाचार महिला से तेल मालिस करवाते नजर आए थे। बेटे को जेल से छुड़ाने की फरियाद लेकर थाने आई  महिला से थानेदार ने उसकी मजबुरी का फायदा उठाने की कोशिश की।


 अपनी वर्दी का धौंस दिखाकर महिला से थाने में तेल मालिस करने को कहा था। महिला लाचार थी वह अपने बेटे को जेल से बाहर निकालना चाहती थी। इसी दौरान थानेदार ने महिला को मसाज करने को कहा इतना सुनते ही महिला तेल मालिस करनी लगी। महिला से मसाज कराते थानाध्यक्ष का वीडियो इसी दौरान किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


थानेदार का यह वीडियो खूब वायरल होने लगा। थानाध्यक्ष के इस वीडियो की चर्चा इलाके में भी खूब होने लगी। इस वीडियो पर फर्स्ट बिहार की भी नजर गयी जिसके बाद थाने में मसाज का यह खेल हमने दर्शकों के समक्ष रखा। जिसके बाद इस खबर का असर भी सामने आ गया है। सहरसा एसपी लिपि सिंह ने आरोपी थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आलोक में पु.अ.नि. शशिभूषण सिन्हा ओपी अध्यक्ष डरहार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पुलिस केंद्र हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी आदेश दिया गया है।   


वायरल हुए इस वीडियो में सहरसा के डरहार ओपी के थानेदार शशिभूषण सिन्हा नजर आ रहे हैं। जो थाने में ही एक महिला से तेल मालिस करवाते दिखाई दे रहे हैं। थानेदार खुद नंगे बदन हैं उनके शरीर पर एक गमछा तक नहीं है और उनके पास ही एक कुर्सी पर एक दूसरी महिला भी बैठी दिख रही है। तेल मालिस कर रही महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने आई थी। उसके बेटे को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। जिसे छुड़ाने के लिए महिला थाने पहुंची थी। 


जहां थानेदार ने बेटे को जेल से निकालने का आश्वासन महिला को दिया और उसे तेल मालिस करने की बात कही। थानाध्यक्ष के कहने पर महिला बेटे के लिए तेल मालिस करने लगी। वर्दी के धौंस के आगे महिला बेवस थी उसे बस यह नजर आ रहा था कि किसी तरह उसका बेटा जेल से बाहर निकल जाए। इसलिए थानेदार जो कहता गया वह चुपचाप सुनती रही।


 इस दौरान महिला को तसल्ली देने के लिए थानाध्यक्ष ने एक वकील को फोन लगाकर कहा कि दस हजार रुपया हम दे रहे हैं इसके बेटे का बेल करवा दीजिए। थानाध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा वकील से यह कहता नजर आ रहा है कि वकील साहब महिला बहुत गरीब है बेचारी.. कितने पैसा भेज दें नकल लिफाफा में भेज देंगे..दो औरत आधारकार्ड लेकर जाएगी कब भेज दे। सोमवार को पूरा पता और मोबाइल नंबर देकर भेज देते है पप्पू बाबू निवेदन है देख लीजिए इसमें 10 हजार मेरा ही खर्चा हो गया है। फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।