DESK : एक शख्स की पत्नी पिछले 17 नवंबर को अचानक घर से लापता हो गई. जब सभी जगह खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो उसने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
दो दिन बाद शख्स ने अपने साथ काम करने वाले दोस्त को फोन लगाया लेकिन उसने भी फोन नहीं उठाया, जिसके बाद वह शख्स उसके घर गया तो देखा कि दरवाजा खुला है. वह शख्स अंदर गया तो देखा कि उसकी पत्नी और दोस्त दोनों की बॉडी सड़ी-गली हालत में पड़ी है. यह सनसनीखेज घटना महाराष्ट्र के ठाणे के अंबरनाथ की है.
बताया जाता है कि मृतका जयंती शाह, संदीप सक्सेना और अजीत अंबरनाथ में एक निजी फर्म में काम करते हैं.अजीत की पत्नी जयंती 17 नवंबर से लापता थी. सक्सेना अक्सर अजीत के घर जाता था और 17 नवंबर से वह भी उसका फोन नहीं उठा रहा था. जिसके बाद अजित सक्सेना के घर अंबरनाथ पूर्व में प्रसादम रेजीडेंसी में जा पहुंचा तो देखा कि जंयती और सक्सेना की लाश फ्लैट में सड़ी-गली हालत में मिली.
शव देखने से प्रतित होता है कि सक्सेना ने पहले जयंति की हत्या की और फिर स्टोन ग्राइंडर से अपने गले को काट लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सक्सेना और अजीत, अंबरनाथ में एक निजी फर्म में काम करते हैं. सक्सेना नियमित रूप से अजीत के घर आता था और उनकी पत्नी जयंती की उससे दोस्ती हो गई थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.