थाने में अलमारी से फाइल निकाल रहा था पुलिसकर्मी, एक साथ निकले 21 सांप

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Aug 2020 01:46:27 PM IST

थाने में अलमारी से फाइल निकाल रहा था पुलिसकर्मी, एक साथ निकले 21 सांप

- फ़ोटो

DESK : थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक साथ एक एक करके 21 सांप निकले. मामला हिमाचल प्रेदश के कांगड़ा के गग्गल पुलिस स्टेशन की है. जहां थाने में कोबरा निकलते ही हड़कंप मच गया. 

बताया जा रहा है कि गग्गल पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस वाला एक पुलिस स्टेशन में रखी एक ऑफिशियल फाइल को अलमारी में खोज रहा था, तभी अचानक उसे कोबरा सांप का एक बच्चा दिखाई दिया. सांप को देखकर पुलिस खुद ही भयभीत हो गई और सांप पकड़ने वाले को बुलाया. 

सांप पकड़ने वाला जब वहां पहुंचा तो देखा कि फाइलों के बीच कोबरा सांप के 21 बच्चे  हैं. सांप पकड़ने वाले ने  एक-एक कर 21 सांप वहां से बाहर निकले.  जिसे देखते ही पुलिस स्टेशन में भय का माहौल बन गया. सांप पकडने वाले ने सभी को एक जार में बंद किया तब जाकर पुलिसवालों ने राहत की सांस ली.