ठंड को लेकर डीएम का आदेश, पटना में सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे ही होगा विद्यालयों संचालन

ठंड को लेकर डीएम का आदेश, पटना में सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे ही होगा विद्यालयों संचालन

PATNA : कोरोना की तीसरी लहर कमजोर होने के बाद गाइडलाइन में छूट देते हुए सरकार ने आज से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोल दिए हैं. लेकिन ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को निर्देश दिया है कि सुबह 9 से शाम 3:30 बजे तक ही स्कूल का संचालन करें.


पहली से आठवीं कक्षा तक 50 प्रतिशत उपस्थिति रखनी है. आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने और बंद करने का यही समय निर्धारित है. वहीं बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने स्कूल खुलने की घोषणा का स्वागत किया है. संघ के अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा कि यह छात्रहित में है.


मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि कोहरे की सघनता पूरे प्रदेश में बनेगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर बिहार में सोमवार को कोल्ड डे जैसी परिस्थितियां रह सकती हैं. हालांकि बाकी जगहों पर तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं.