PATNA : इस वक्त की ताजा खबर पटना से आ रही है. जहां पटना के डीएम कुमार रवि ने ठंड की वजह से पांचवी तक के बच्चों का स्कूल बंद करने का आदेश एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है. पटना डीएम के आदेश के मुताबिक अब 16 जनवरी तक पांचवी तक के बच्चों का स्कूल नहीं चलेगा.
हालांकि छठी क्लास और उसके ऊपर के बच्चों का स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक के बीच चलता रहेगा. डीएम ने अपने पिछले आदेश में 14 जनवरी तक पांचवी क्लास तक के बच्चों का स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया था. जिसे अब 2 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है.
बढ़ती शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए डीएम ने यह फैसला लिया है. पटना में 5वीं क्लास तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश डीएम की ओर से दिया गया है. जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. पटना जिलाधिकारी कुमार रवि की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 5वीं क्लास तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.