BEGUSARAI: मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवती ने थाना के हाजत में जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. उसकी स्थिति खराब होते ही पुलिस ने इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इलाज के दौरान जहर खाने की पुष्टि डॉक्टरों ने की है. युवती को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
मोबाइल चोरी के आरोप में हुई थी गिरफ्तार
युवती को मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती गिरफ्तारी की गई. इसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लेकर हाजत में बंद किया गया था. आधा घंटा हिरासत में रहने के बाद युवती ने अपने कपड़े बदलने की इच्छा जताई. इसे कपड़े बदल लेने की अनुमति दी गई. थानाध्यक्ष ने आशंका जताई है कि पूर्व से अपने घर से छुपाकर जहर लाई इस युवती ने कपड़े बदलने का बहाना बनाकर जहर खा लिया या गिरफ्तारी से पूर्व ही इसने अपने घर में ही जहर खाया होगा। इसकी जांच की जाएगी।
बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट