बिहार : थाना में नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ करने पर मनचलों को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

बिहार : थाना में नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ करने पर मनचलों को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

ARA : बिहार के भोजपुर जिले से थाने में पंचायती कर युवती द्वारा मनचलों की चप्पलों से पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल होता जा रहा है. इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि पंचायत के कहने पर एक नाबालिग लड़की मनचलों को बारी-बारी से चप्पल से पीट रही है. 


दरअसल, मामला भोजपुर जिले के धोबहां थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस अफसर की पंचायती के दौरान नाबालिग पीड़िता द्वारा 4 मनचलों की चप्पल से पिटाई की गई. बताया जाता है कि धोबहां थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 मनचलों ने दुकान जा रही एक नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास किया था. इस बात की शिकायत पीड़िता ने अपने परिजनों से की. जब परिजन मनचलों के घर पहुंचे तो उल्टे उनके साथ गाली- गलौज की गई. 


इस बात को लेकर पीड़िता के परिजन थाना चले गए. इस दौरान मनचलों को भी बुलाया गया था. फिर क्या था थाने में ही पंचायत बैठी और थानेदार और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ही पीड़िता को चारों मनचलों को चप्पल से पिटाई करने को कहा गया. 


मनचलों की पिटाई का एक युवक द्वारा VIDEO बना लिया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. मामले पर थाना इंचार्ज ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि द्वारा थाना परिसर में पंचायत बुला ली गई. उसके बाद चारों को पीड़िता से सजा दिलवाकर छोड़ दिया गया. वहीं, जब एसपी राकेश कुमार दुबे से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके पास आया है और इसकी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी.