JAHANABAD : जहानाबाद में फर्जी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बन दुकानदारों से उगाही कर रहे एक शख्स को नगर थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस फर्जी अधिकारी के पास से फर्जी आई कार्ड, नकली कागजात और मोहर बरामद किए गए हैं. इस शख्स से थाने ले जाकर पूछताछ जारी है.
दरअसल ये शख्स रतनी फरीदपुर प्रखंड के कई पीडीएस दुकानदारों को ठग चुका है. ये दुकानदारों के पास जाकर दुकानों का ऑडिट के बहाने पैसे वसूला करता था. इसकी सूचना धीरे धीरे पूरे रतनी प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों में फैल गई. कुछ दुकानदारों को इस फर्जी अधिकारी की गतिविधि पर शक हुआ. तब इसकी सूचना कई डीलरों ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दी. लेकिन तब तक ये शख्स वहां से फरार हो गया.
बाद में इस फर्जी अधिकारी को इरकी मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया. ये वहां भी इसी तरह पीडीएस दुकानदारों को ठगने का काम कर रहा था. लेकिन लोगों को इस बात की जानकारी थी लिहाजा लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी. उसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर उस फर्जी व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. साथ ही जिले के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भी थाना पहुँचकर उस फर्जी अधिकारी से पूछताछ कर रहे है