बिहार : थाने में तैनात SI ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

बिहार :  थाने में तैनात SI ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

AURANGABAD : इस वक़्त की बड़ी खबर औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है, जहां अंबा थाना क्षेत्र में तैनात एसआई जितेंद्र सिंह ने थाने में ही अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. 


बताया जा रहा है कि SI जितेंद्र सिंह सासाराम के रहने वाले थे. गोली की आवाज सुनकर जबतक अन्य पुलिस जवान उनतक पहुंच पाते तब तक जितेंद्र सिंह दम तोड़ चुके थे. SI की मौत के बाद थाना परिसर में कोहराम मच गया है. 

उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल जितेंद्र सिंह ने यह कदम क्यों उठाया, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.