1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Dec 2020 01:16:43 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : हैलो गिरोह के तीन शातिर साइबर ठग को तेलंगाना पुलिस ने नवादा से गिरफ्तार किया है. तीनों साइबर ठगों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के ठेरा पंचायत के जलालपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार करने के बाद तीनों तीनों आरोपितों को व्यवहार न्यायालय नवादा से आदेश लेकर तेलंगाना पुलिस अपने साथ लेते गई. इस बारे में वारसलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि तेलंगाना राज्य के गुद्दीपल्ली थाना कांड संख्या 103/20 पेट्रोल पंप आवंटन के नाम पर ठगी का मामला गुद्दीपल्ली निवासी नानानाथ लक्षमण ने दिनांक 24 जून 20 को दर्ज करवाया था.
जिसमें फोन कर 13 लाख 30 हजार रुपयये ठगने का आरोप वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के तीन युवकों पर लगाया था. इसी केस में तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर ठेरा पंचायत की जलालपुर गांव में छापेमारी कर ठगी के आरोपी संतोष कुमार, उदय कुमार तथा अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.