MUNGER: जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब तेल से भरी मालगाड़ी में अचानक आग लग गयी। समय रहते काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और इस तरह बड़ा हादसा होते-होते बचा।
बिहार के मुंगेर में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मुंगेर के जमालपुर रेलवे स्टेशन से क्रॉस कर रही मालगाड़ी के एक टैंक में आग लग गयी। मालगाड़ी के 52 बोगियों में कच्चा तेल भरा हुआ था। अचानक एक ऑयल टैंक के ढक्कन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी।
जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से गुजर रही तेल से भी मालगाड़ी में अचानक आग लग गयी। कच्चे तेल से भरे वैगन टैंक के एक ऑयल टैंक के ढक्कन में आग लगने से प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। तुरंत इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड, ड्राइवर और रेलवे अधिकारियों को दी गयी। जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां पहुंच गयी। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद जिस टैंक में आग लगी थी उसे बोगियों से अलग किया गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी की जानमान की क्षति नहीं हुई।