PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं. हमेशा सुर्खियोंं में छाए रहने वाले तेजप्रताप ने एक नया बिजनेस शुरू किया है. तेजप्रताप लालू-राबड़ी ब्रांड की अगरबत्ती बेच रहे हैं. पटना और दानापुर के लालू खटाल में इस अगरबत्ती को तैयार किया जा रहा है.
तेजप्रताप यादव ने इसबार जो किया है, उसकी काफी तारीफ हो रही है. दरअसल राजद विधायक तेजप्रताप यादव फूलों से अगरबत्ती बना रहे हैं. 'लालू-राबड़ी' ब्रांड की ये अगरबत्ती मंदिरों पर चढ़े फूलों से तैयार की जा रही है. मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को एकत्र कर उनसे अगरबत्ती बनाई जाती है. इसकी लकड़ी बांस की नहीं बल्कि नारियल के पत्ते की होती हैं। कहा जाता है कि इन अगरबत्तियों में किसी रसायन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
आपको बता दें कि इस अगरबत्ती का नाम एलआर रखा गया है. इसका मतलब 'लांगेस्ट एंंड रिचर' बताया जा रहा है लेकिन लोग इसे 'लालू-राबड़ी' अगरबत्ती बता रहे हैं. खास बात यह कि शो रूम किसी बड़े बिल्डिंग में नहीं, बल्कि पटना और दानापुर के लालू खटाल में बनाया गया है. लालू खटाल में पूर्व सीएम लालू प्रसाद की गायें और भैंस रखी जाती हैं. अगरबत्ती का निर्माण इसी खटाल में ही होता है. इसके बाद उन्हें शो रूम में रखा जाता है. तेजप्रताप भी कभी-कभार यहां आते हैं. लेकिन यहां की स्थिति निगरानी वे मोबाइल से करते रहते हैं.