विधानसभा क्षेत्र में विरोध के बाद तेजप्रताप को आई महुआ की याद, लोगों को दी ये खुशखबरी

विधानसभा क्षेत्र में विरोध के बाद तेजप्रताप को आई महुआ की याद, लोगों को दी ये खुशखबरी

PATNA:  अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए विरोध के बाद अचानक तेजप्रताप यादव को महुआ के लोगों की याद आई है. तेजप्रताप ने ट्वीट कर वहां के लोगों को एक खुशखबरी दी है. 

जो वादा किया उसको निभाया

तेजप्रताप ने ट्वीट किया कि जो वादा किया वो निभाया है. हमारे निरंतर प्रयास के बदौलत महुआ में मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति दे दी गयी है. जल्द महुआ में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा, अब महुआ के प्रतिभावान छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बाहर जाना नहीं होगा.

तेजप्रताप का किया था घेराव

पिछले माह ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेजप्रताप महुआ गए थे. इस दौरान महिला और पुरुषों ने उनको घेर लिया था और गांव में सड़क और विकास नहीं होने पर तेजप्रताप से कई सवाल किया था. लेकिन उस दौरान वह कुछ बोल नहीं पाए. सिर्फ वह तलाक केस के कारण अपने को बिजी बताकर निकल लिए थे. 2020 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. उससे पहले तेजप्रताप लोगों का गुस्सा कम करने का प्रयास कर रहे हैं.