तेजप्रताप यादव का कटा टिकट, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से किया नामांकन

तेजप्रताप यादव का कटा टिकट, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से किया नामांकन

DESK : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान बुधवार शाम को थम गया। इस चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीट पर मतदान होगा। सात चरण में हो रहे चुनाव के पहले चरण में पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बीच अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक लालू यादव के दमाद तेजप्रताप यादव का टिकट कट गया है। अब उन्हें सीट पर खुद सपा प्रमुख ने अपना नामांकन भर दिया है। 


दरअसल, अखिलेश के लिए यह सीट इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत कन्नौज लोकसभा से ही की थी। साल 2000 में जब मुलायम सिंह यादव ने कन्नौज से इस्तीफा दिया था, तब उन्होंने अखिलेश को यहां से मैदान में उतार दिया था. कन्नौज में उस वक्त लोगों से की गई मुलायम एक अपील ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। 


मालूम हो कि, कन्नौज यूपी की 80 में से एक लोकसभा सीट है. कन्नौज और कानपुर देहात के कुछ हिस्सों को काटकर 1967 में कन्नौज लोकसभा का गठन किया गया है. इस सीट से कद्दावर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया पहली बार सांसद चुने गए थे। समाजवादी नेताओं का यह सीट गढ़ माना जाता रहा है. 1996 से लेकर 2014 तक लगातार 20 साल तक इस सीट पर सपा का कब्जा रहा।2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश ने जब यहां से इस्तीफा दिया, तो पार्टी की तरफ से डिंपल को मैदान में उतारा गया था. डिंपल यहां से निर्विरोध चुनाव जीती थी। 


उधर, इस सीट pa जातीय समीकरण की बात की जाए तो कन्नौज में करीब 16 प्रतिशत मुस्लिम, 16 प्रतिशत यादव हैं. यहां ब्राह्मणों की आबादी 15 प्रतिशत है, जबकि ठाकुर 10 प्रतिशत के आसपास है।  अन्य ओबीसी समुदाय की आबादी भी यहां 20 प्रतिशत के आसपास है, जबकि दलित 18-19 प्रतिशत हैं।