1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Aug 2021 08:49:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: चार दिन पहले तक जगदानंद सिंह हिटलर थे औऱ उनसे तेजप्रताप यादव को जान का खतरा था। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि तेजप्रताप यादव कह चुके हैं। लेकिन आज वे फिर से अंकल हो गये। तेजप्रताप यादव ने खुद जगदानंद सिंह का भतीजा करार दिया।
राजद ऑफिस में ड्रामे के बाद बोले तेजप्रताप
दरअसल आज दिन में राजद ऑफिस में ड्रामा हुआ था। तेजप्रताप यादव पार्टी ऑफिस पहुंच गये थे। उसी समय जगदानंद सिंह भी अपने चेंबर में बैठे थे। तेजप्रताप और जगदानंद सिंह के बीच का विवाद जगजाहिर है। खबर ये आयी कि तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को मैसेज भिजवाया कि वे आकर उनसे मिलें। लेकिन गुस्से में लाल हुए जगदानंद सिंह पार्टी ऑफिस से निकल कर घर चले गये। थोड़ी देर बाद तेजप्रताप यादव भी पार्टी ऑफिस से रवाना हो गये।
उसके बाद मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि जगदा बाबू अगर दो मिनट के लिए मेरे चेंबर में आ जाते तो दिक्कत था। भतीजे से मुलाकात औऱ बात हो जाती। यानि चार दिन पहले के हिटलर जगदानंद सिंह आज तेजप्रताप के चाचा हो गये। तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह के बारे में मीडिया के सामने और कुछ नहीं कहा।
आकाश यादव को बेईज्जत कर पार्टी से निकाला गया
हालांकि तेजप्रताप यादव ने अपने करीबी आकाश यादव को लेकर जमकर भड़ास निकाली. गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने आकाश को छात्र राजद का अध्यक्ष बना रखा था लेकिन जगदानंद सिंह ने उन्हें स्वयंभू अध्यक्ष करार दिया. जगदानंद ने कहा कि उन्होंने तो आकाश यादव का मनोनयन ही नहीं किया था. इसके बाद गगन कुमार को छात्र राजद का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया. आकाश यादव ने शुक्रवार को लोजपा (पारस गुट) का दामन थाम लिया है.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि आकाश यादव को बेईज्जत करके पार्टी छोडने पर मजबूर किया गया. तेजप्रताप ने कहा कि क्या कोई बेईज्जती सह के पार्टी में रहेगा पार्टी? जो काम करेगा उसे बेइज्जत किया जायेगा. उसको प्रताडित किया जायेगा, सोशल मीडिया में लंद-फंद लिखा जायेगा. ऐसे में कौन रहेगा पार्टी में. तेजप्रताप ने मीडियाकर्मियों से ही पूछा कि क्या आप बेईज्जती सहकर कहीं रहियेगा.
कार्यकर्ताओं के सम्मान की लडाई लड़ेंगे
तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के सम्मान की लड़ाई लड रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. उनका काम रूकने वाला नहीं है.