1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 08:41:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : लालू यादव के बड़े लाल और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला बोला है. तेजप्रताप यादव ने मंगल पांडेय को लापता बताते हुए कहा कि बिहार को अब भगवान ही बचा सकते हैं.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि कोरोना वायरस चीन से बिहार पहुंच गया है और स्वास्थ्य मंत्री का कोई पता नहीं चल पा रहा है. बुधवार को तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'चीन से चलकर "कोरोना वायरस" बिहार पहूंच गया लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं, शायद पेट की मड़ोड़ से जुझ रहे हैं मंत्री जी..! बिहार को भगवान ही बचाए। बाकी सब अमंगले-अमंगल है।।'
चीन से चलकर "कोरोना वायरस" बिहार पहूँच गया लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता-पता नहीं, शायद पेट की मड़ोड़ से जुझ रहे हैं मंत्री जी..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 29, 2020
बिहार को भगवान ही बचाए। बाकी सब अमंगले-अमंगल है।।
बता दें कि कोरोना को लेकर बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. चीन से आने वाले लोगों की खास जांच की जा रही है. इसी बीच चीन से लौटी छपरा की रहने वाली एक छात्रा में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण देखे जाने के बाद उसे PMCH में भर्ती कराया गया है. छात्रा का ब्लड सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है. वहीं अभी तक बिहार के तीन लोगों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण देखे गए हैं.