JNU को लेकर तेजप्रताप ने अंग्रेजी में किया ट्वीट, जमकर हुए ट्रोल

JNU को लेकर तेजप्रताप ने अंग्रेजी में किया ट्वीट, जमकर हुए ट्रोल

PATNA : एक दिन पहले मथुरा में मैली यमुना को मुद्दा बनाकर योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी देने वाले तेज प्रताप यादव ने अब जेएनयू में फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ आंदोलन का समर्थन किया है। तेजप्रताप में जेएनयू के छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया है। अमूमन हिंदी में ट्वीट करने वाले तेज प्रताप का यह ट्वीट अंग्रेजी में है। लालू के लाल को अब यही अंग्रेजी ट्वीट भारी पड़ गया है। 


तेज प्रताप अपने अंग्रेजी वाले ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए हैं। ट्विटर पर यूज़र्स लगातार तेज प्रताप की खिंचाई कर रहे हैं। यूजर्स ने तेजप्रताप से पूछा है कि जेएनयू को लेकर जो ट्वीट उन्होंने किया है क्या उसका मतलब खुद उन्हें पता है? एक यूजर ने लिखा है कि तेज प्रताप जी इसी बात को हिंदी में लिखकर बता दीजिए। अजय जायसवाल नाम के एक यूजर ने लिखा है कि आपने यह किससे लिखवाया, अगर खुद आपने लिखा है तो वाकई शिक्षा का स्तर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। 

दरअसल तेज प्रताप यादव ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के फीस में इजाफे का विरोध करते हुए मोदी सरकार को घेरा था लेकिन अंग्रेजी में ट्वीट कर तेजप्रताप खुद घिर गए।