PATNA : इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. राजद नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने यह माना कि राजद सुप्रीमो के सपने को उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ही पूरा कर सकते हैं. सीएम नीतीश को चुनौती देने के लिए तेजप्रताप इसबार के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी के चेहरे पर उतरना चाहते हैं.
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लोगों से अपने छोटे भाई तेजस्वी को सीएम बनाने की अपील की है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में राजद पार्टी को अपना ताकत बताया है. उन्होंने लिखा कि आरजेडी उनकी पहचान है. इतना ही नहीं अपने पिता को तेजप्रताप ने भगवान बताया. तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा कि जन -जन के नायक मेरे पिता, मेरे भगवान हैं.
विधानसभा चुनाव में तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगी. तेज प्रताप ने इसका एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के सपनों का बिहार तेजस्वी ही बना सकते हैं. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला को लेकर भी तेजप्रताप ने लगातार ट्वीट किये थे. उन्होंने ट्वीट कर सीएम के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार को गर्त में गिराया है.