PATNA: बिहार में लाखों शिक्षकों की नियुक्त के बाद उसका क्रेडिट लेने की होड़ सत्ताधारी दलों और विपक्ष के बीच मची रहती है। आए दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यह दावा करते रहते हैं कि उनकी ही बदौलत बिहार में इतने बड़े पैमाने पर लोगों को सरकारी नौकरी मिली हालांकि जेडीयू और बीजेपी का कहना है कि बिना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ये सब संभव नहीं हो सकता था। अब एक बार फिर से तेजस्वी ने लाखों नियुक्तियों का क्रेडिट खुद लिया है।
हेड टीचर का रिजल्ट आने के बाद तेजस्वी यादव ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं। देश के इतिहास में प्रथम बार हमने विगत वर्ष आज ही के दिन 2 नवंबर 2023 की ऐतिहासिक तारीख़ को रिकॉर्ड बनाते हुए गांधी मैदान से एक राज्य में, एक दिन में, एक विभाग में, एक साथ 1 लाख 20 हज़ार 336 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे”।
तेजस्वी आगे लिखते हैं, “अगस्त 2022 में सरकार में आने के बाद हमने मात्र 17 महीनों में 5 लाख नियुक्तियाँ की तथा विभिन्न विभागों में 3 लाख से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन करवायी। हमारी पहल, प्रयत्न व प्रेरणा से प्रथम बार बिहार में नौकरी मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किए जाने लगे जिसका अनुसरण भारत सरकार ने भी करना प्रारंभ किया। हमने 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में युवा जोश, नयी सोच, नई दृष्टि और नए विजन के साथ नौकरी-रोजगार प्रदान करने एवं नियुक्ति प्रक्रिया के जो मापदंड स्थापित किए उससे लाखों अभ्यर्थी लाभान्वित होते रहेंगे”।