जनता राज में सुरक्षित कौन? बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर तेजस्वी के नेता को लूट लिया

जनता राज में सुरक्षित कौन? बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर तेजस्वी के नेता को लूट लिया

BANKA: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आम तो आम अब खास भी उनके निशाने पर आ गए हैं। बांका में बेखौफ बदमशों ने आरजेडी नेता को अपना शिकार बनाया है। आरजेडी नेता बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनका बाइक, कैश, मोबाइल समेत अन्यसामान लूटकर फरार हो गए। आरजेडी नेता से लूटपाट के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर जनता राज में सुरक्षित कौन है?


जानकारी के मुताबिक, रजौन प्रखंड के भुसिया गांव निवासी युवा राजद नेता सह शेखपुरा जिला युवा प्रभारी नयन सिंह नटवर से बदमाशों ने लूटपाट की है। नयन सिंह बाजार से दवा खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी भुसिया गांव के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने आरजेडी नेता की बाइक को रोक दिया और पिस्टल की नोंक पर उनकी बाइक, मोबाइल, पैसे और घड़ी समेत अन्य सामान लूटकर वहां से चलते बने। पीड़ित आरजेडी नेता किसी तरह से घर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।


सत्ताधारी दल के नेता से लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रजौन थानेदार मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही धोरैया विधायक भूदेव चौधरी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब सत्ताधारी दल के नेता के साथ इस तरह की घटना हो सकती है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है।