Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड
1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Nov 2022 12:26:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अब चाचा भतीजे की सरकार है और चाचा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने भतीजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को हर दिन आगे बढ़ाने की बात खुले तौर पर कहते हैं। तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए नीतीश ये बताना नहीं भूलते कि अब उन्हीं को आगे बढ़ाना है। तेजस्वी के नेतृत्व की तरफ नीतीश भले ही इशारा कर रहे हो लेकिन महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों को उनकी यह बात रास नहीं आ रही। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के इस बयान पर एतराज जताया है। मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार अकेले तेजस्वी के नेतृत्व की बात नहीं कर सकते। इसके लिए महागठबंधन में शामिल दूसरे घटक दलों की भी राय ली जानी चाहिए। इतना ही नहीं मांझी ने जल्द से जल्द कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग दोहराई है।
वहीं, जीतन राम मांझी ने सफाई भी पेश की है कि वे NDA में शामिल नहीं हो रहे हैं बल्कि उनके खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है। दरअसल, सीएम नीतीश ने पिछले दिनों कहा था कि अब तेजस्वी यादव को बढ़ावा देना है। नीतीश के इस बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा था कि महागठबंधन में सभी पार्टियों को बैठकर तय करना चाहिए कि क्या करना है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीतीश कुमार ने एक बार हम से पूछ लिया होता लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर ये बयान दिया।
अब जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि कुछ पोर्टल/मिडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी NDA में जा सकते हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा नीतीश कुमार के साथ है। उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे, रही बात तेजस्वी यादव को आगे बढाने की तो इसे लेकर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा।
आपको बता दें, जीतन राम मांझी ने कहा था कि महागठबंधन में हम और कई पार्टियों ने ये बात रखी थी कि को-ऑर्डिनेशन कमिटी बननी चाहिए। महागठबंधन की 7 पार्टियां बैठकर तय करती कि आगे की रणनीति क्या होगी। दुर्भाग्यवश अभी तक ये नहीं हो पाया है। इसीलिए तेजस्वी को बढ़ावा देना महागठबंधन का निर्णय नहीं कहा जा सकता है बल्कि ये नीतीश कुमार का व्यक्तिगत फैसला है।