1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Feb 2021 02:57:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए की अंदरूनी सियासत पर भी जमकर तंज कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट में जो राशि सरकार ने तय की है उसके आंकड़े बता रहे हैं कि जेडीयू कोटे के मंत्रियों के पास हिस्सेदारी ज्यादा है.
तेजस्वी यादव ने एक अखबार की खबर को दिखाते हुए कहा कि बीजेपी को बजट में बड़ी हिस्सेदारी नहीं मिली. बीजेपी के मंत्रियों के मुकाबले जदयू के मंत्रियों के पास दोगुना से भी ज्यादा बजट है, लेकिन इस बार आपके मंत्रियों को नीतीश कुमार ने झटका दे दिया.
तेजस्वी यादव विधानसभा में जब यह बात कर रहे थे तो मंत्री मुकेश सहनी कुछ बोलने को खड़े हुए. तेजस्वी यादव ने इसके बाद मंत्री मुकेश सहने पर जोरदार तंज कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री मुकेश सहनी को रिचार्ज कूपन बताते हुए कहा कि आप खुद रिचार्ज पर चल रहे हैं.
तेजस्वी का इशारा मुकेश सहनी की विधान परिषद सदस्य को लेकर था. आपको याद दिला दें कि मुकेश साहनी जिस सीट पर विधान परिषद के लिए चुनकर गए हैं, वह उपचुनाव वाली सीट है और उनका पूरा कार्यकाल नहीं मिला है.